लूटकांड का दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार, तीन फरार
लूटकांड का दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
राघोपुर पुलिस ने रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत हुसैनाबाद गांव के समीप एक फेरीवाले के साथ हुए लूट कांड के मामले के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालियाचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जदपुर गांव निवासी सायम शेख सिमराही में भाड़े की मकान में रहकर फेरी का काम करता है. रविवार दोपहर जब वह अपना सामान बेचने निकला, इसी दौरान हुसैनाबाद के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए उसके पास मौजूद नकद, मोबाइल और सारा सामान लूट लिया. इसके बाद हो हल्ला करते हुए अपराधियों का पीछा किए जाने के बाद रामविशनपुर चौक पर हाट के समीप स्थानीय लोगों की मदद से दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जबकि तीन अपराधी वहां से भागने में सफल रहा. बताया कि इसी दौरान घटना की सूचना पर राघोपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज वार्ड नंबर 4 निवासी सुमित कुमार तथा अमित कुमार के रूप में किया गया. जबकि भागने वाले तीन अपराधियों की पहचान दीवानगंज निवासी अभिषेक कुमार, शंकर कुमार और बबलू कुमार के रूप में किया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के पास से छीना गया नकद राशि और मोबाइल भी बरामद कर लिया. साथ ही भागने के दौरान दोनों अपराधियों द्वारा अपने पास मौजूद हथियार को एक गुहाल घर में छुपा दिया गया था, पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त हथियार को भी बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही भागे हुए तीनों अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है