त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर जदिया थाना क्षेत्र के नाड़ी मोड़ के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. राहगीरों एवं आसपास के लोगों के प्रयास से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार सुमन ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी को रेफर कर दिया. जख्मी में बाइक चालक अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के गांव बेलसारा वार्ड नंबर 09 निवासी सदानन्द पासवान का 25 वर्षीय पुत्र दुर्गानन्द पासवान और बाइक के पीछे बैठा युवक उसी गांव के राज नारायण पासवान का 19 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार शामिल है. जख्मी ने बताया कि वह शादी कार्ड बांटने घर से निकले थे. मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र से एक रिश्तेदार के घर कार्ड बांटकर वे लोग बाइक से शादी कार्ड पहुंचाने पिपरा जा रहे थे. इस क्रम में उक्त स्थल पर घटना घटित हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है