21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज जिले में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से हुई लूट मामले में जदिया से दो अपराधी गिरफ्तार

किशनगंज और सुपौल एसपी के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में लूट की कुछ रकम भी बरामदगी हुई है. जिसे किशनगंज पुलिस ने जब्त कर लिया है

जदिया. किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को गोली मारकर 08 लाख 40 हजार रुपये की हुई लूट मामले में पुलिस ने शनिवार की सुबह जदिया पंचायत के अलग-अलग जगहों से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. किशनगंज और सुपौल एसपी के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में लूट की कुछ रकम भी बरामदगी हुई है. जिसे किशनगंज पुलिस ने जब्त कर लिया है. रकम कितनी थी, इसका खुलासा नहीं हुआ है. बताया जाता है कि इस घटना में शामिल लाइनर की निशानदेही पर हुई इस छापेमारी में पुलिस को रुपये वाला बैग भी बरामद हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना को लेकर किशनगंज पुलिस ने एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम जदिया पहुंची थी. जहां संयुक्त रूप से अररिया एसआईटी की टीम एवं जदिया पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह छापेमारी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी जीवन कुमार यादव और वार्ड नंबर 19 निवासी विकास कुमार राम को गिरफ्तार कर किशनगंज पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को जागरण माइक्रोफीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक उत्तम बर्मन दिघलबैंक पुराना बाजार स्थित अपने ऑफिस से अन्य फाइनेंस कर्मी के साथ बाइक से धनतोला स्थित एसबीआई की शाखा में 08 लाख 40 हजार रुपये डिपोजिट करने जा रहे थे. रास्ते में एक काले रंग की बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने प्रबंधक उत्तम बर्मन को गोली मारकर रुपये भरा बैग लूट लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें