राघोपुर. थाना क्षेत्र के सरहोचिया गांव में एक राहगीर से हुए लूट कांड मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अपराधियों को दो बाइक, लूट की मोबाइल सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उक्त मामले की जानकारी देते रविवार को राघोपुर थाना परिसर में डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव निवासी आशुतोष कुमार पाठक शुक्रवार की रात्रि सिमराही से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान राघोपुर थाना क्षेत्र के सरहोचिया गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा आशुतोष कुमार पाठक को घेरकर हथियार का भय दिखाकर उनके पास से तीन मोबाइल एवं सात हजार रुपये छीन लिया गया था. जिसके बाद इस संबंध में वादी आशुतोष कुमार पाठक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर त्वरित कार्रवाई करते हुये कांड में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. लूटी गई मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त दो बाइक को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही निवासी गणेश कुमार एवं त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गमहरपुर निवासी प्रवेश कुमार के निशानदेही पर घटना में शामिल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी नीरज राम के घर से घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र बरामद किया गया तथा नीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में त्रिवेणीगंज थाना में अलग से कांड दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि नीरज राम एवं गणेश कुमार के विरुद्ध पिपरा थाना में भी कई कांड अंकित है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पुअनि जैनेन्द्र कुमार झा, बालेश्वर कुमार, राम बहादुर सिंह, जयनन्दन कुमार राय सहित राघोपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है