Loading election data...

दो दिवसीय शिविर का समापन, 80 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

प्राप्त आवेदन के आलोक में विभागीय स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:12 PM
an image

निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना में दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में क्षेत्र के कुल 54 लोगों ने दिव्यंगता प्रमाण पत्र व संबंधित कार्ड के लिए आवेदन जमा किया. शिविर में मौजूद चिकित्सा कर्मी सुधीर कुमार ने बताया कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में 20-21 नवंबर को दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. प्रथम दिन शिविर में 26 लोगों ने आवेदन दिया. जबकि शिविर के अंतिम दिन गुरुवार की शाम तक कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए है. प्राप्त आवेदन के आलोक में विभागीय स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दिव्यांगजन कार्ड से योग्य लाभुक वंचित नहीं रहे, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार व कुनौली पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी अकेला की देखरेख में शिविर का आयोजन हुआ. वहीं मरौना में डॉ बीके पासवान की देख रेख में आयोजित शिविर में शुक्रवार को 10 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है. शिविर में प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा की जा रही है. डॉक्टरों की टीम द्वारा सत्यापन के बाद पात्र लाभुकों के बीच संबंधित यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा. ताकि दिव्यांगजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, डॉ विशाल, डॉ विश्वनाथ, रविंद्र कुमार, मुरली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version