22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता, तैयारी पूरी

गुरुवार को फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण के खेल का समापन हो जाएगा

सुपौल. बीएनएमयू अंतर्गत भारत सेवक समाज कॉलेज में अंतर महाविद्यालय खो-खो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2024 -2025 का आयोजन बुधवार से किया जायेगा. जिसकी तैयारी पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर चल रही है. मंगलवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ संजीव कुमार के निर्देशन में खेल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ सुजीत वत्स ने बताया कि प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीम भाग ले रही हैं. खेल के सफल आयोजन के लिए जिले के पांच शारीरिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बीएसएस कालेज में किया गया है. बुधवार को 11 बजे उद्घाटन सत्र के साथ खेल का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा. गुरुवार को फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण के खेल का समापन हो जाएगा. आयोजन को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है. मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ अबुल फजल एवं संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार मौजूद होंगे. प्रतिनियोजित शारीरिक शिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महाविद्यालय क्रीड़ा समिति के सदस्य खेल के सफल आयोजन के लिए बैठक कर रहे हैं. डॉ अनामिका यादव, डॉ वीणा प्रसाद, नवनीत कुमार एवं श्याम कुमार खेल के सफल आयोजन के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें