दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय रग्बी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खेल के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक होना जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 5:50 PM
an image

– खेल के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक होना जरूरी निर्मली. हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में मंगलवार को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय रग्बी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन क्रीड़ा, सांस्कृतिक परिषद मधेपुरा के सचिव डॉ मो अबुल फजल, संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) उमाशंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन राजीव कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है. इससे मानव शरीर निरोग होता है और पढ़ने या किसी काम के निष्पादन में स्फूर्ति मिलती है. हर मानव के जीवन में क्रीड़ा व सांस्कृतिक का महत्व भी अद्वितीय है. इसलिए विद्यार्थियों को इसके प्रति भी ध्यान देना चाहिए. खेल को प्राथमिकता दी जा रही है. खेल में राष्ट्र का नाम रोशन करने व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अब सीधे तौर पर सरकार नौकरी भी दे रही है. इसलिए छात्रों को खेल के प्रति भी जागरूक होने की आवश्यकता है. वहीं खेल प्रभारी डॉ कृष्णा चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम का समापन बुधवार को निर्मली के जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो (डॉ) विमलेंदु शेखर झा व अन्य के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने ने उपस्थितों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर प्रो अतुलेश्वर झा, प्रो बबलू अधिकारी, डॉ लक्ष्मी कुमारी, सुलोचना कुमारी, ऋषि झा, गौतम कुमार, विपिन कुमार, जयनारायण राम, अमल यादव, प्रभात मनी, कुमार बी, काजल कुमारी, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, सुशील कुमार राम, प्रियरंजन कुमार, उदित नारायण, नमन कुमार, सुभम, गुड्डू, निशा, आशा, राखी कुमारी, मुस्कान, पूजा कामत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version