सुपौल. श्याम बसंत महोत्सव के अवसर पर पहले दिन शनिवार को श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी से श्याम परिवार द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. ठाकुरबाड़ी से निकाली निशान यात्रा पटेल चौक से होते हुए स्टेशन चौक, लोहिया नगर चौक गांधी मैदान, महावीर चौक के रास्ते थाना गेट तक गई. वहां से फिर वापस होकर पुनः महावीर चौक स्टेशन रोड होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंची. यात्रा के दौरान इत्र की फुहार व पुष्प वर्षा की गई. यात्रा के बाद ठाकुरबाड़ी परिसर में श्याम परिवार के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी आयोजित की गई. झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. जिसके बाद अलौकिक शृंगार, भव्य दरबार का आयोजन किया गया. संध्या 05 बजे से ज्योत पूजन की गई. संध्या 07 बजे से भजन संध्या की शुरूआत हुई. जिसमें कटिहार से भजन गायक अमित पौदार, वाराणसी से गायिका पायल अग्रवाल और कोलकाता से आदर्श दधिच प्रस्तुति दिया. वहीं 09 फरवरी को सवामणी, छप्पन भोग और भंडारे का आयोजन होगा. मौके पर सचिव सुनील संथालिया, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयोजक रीता सराबगी, संजय अग्रवाल, सह संयोजक प्रीति अग्रवाल, रीना अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सह मुख्य संचालक पवन अग्रवाल, संजय कुमार, सोनू अग्रवाल, अमित खैतान, रमेश मिश्रा, आर्यन मोहनका सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है