दो दिवसीय कुश्ती का हुआ शुभारंभ, विभिन्न राज्यों से आये पहलवान हो रहे शामिल

बक्सर की महिला पहलवान रिया कुमारी ने यूपी के कुमारी काजल को पराजित कर शीर्ष स्थान हासिल किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 5:35 PM

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित रसिक लाल यादव धर्म घाट पर शनिवार को दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राजद नेता डॉ विपीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार एवं आयोजनकर्ता प्रमोद कुमार यादव ने अखाड़े पर पहलवानों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई की और दंगल को आरंभ कराया. डॉ सिंह ने कहा कि कुश्ती महज एक खेल ही नहीं बल्कि प्राचीनतम सौंदर्य भी है. कुश्ती का खेल सदियों से लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है. उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल पहलवानों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बिहार के अलावे विभिन्न राज्यों से पहुंचे महिला व पुरुष पहलवानों ने अखाड़े पर कुश्ती के दाव-पेंच दिखाये और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कुश्ती प्रतियोगिता में बक्सर की महिला पहलवान रिया कुमारी ने यूपी के कुमारी काजल को पराजित कर शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं बलिया बिहार के बाबाजी पहलवान लगातार तीन पहलवानों को पटखनी देकर शीर्ष में रहे. आयोजनकर्ता श्री यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता समापन के बाद धर्मघाट पर इस बार 10 दिवसीय रामलीला का भी आयोजन किया गया है. रविवार संध्याकाल से रामलीला का मंचन शुरू किया जा रहा है. मौके पर लक्ष्मीपुर खूंटी के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार साह, सतीश यादव, अनमोल यादव, प्रमोद शर्मा, सरोज कुमार यादव, राजा सिंह, अभिषेक यादव गोलू, गौरव कुमार, राजन कुमार, अरुण पहलवान सहित स्थानीय गणमान्य व ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version