Loading election data...

बिहार में बाढ़ बनी मुसीबत, दरवाजे पर खेल रही बच्ची पानी में डूबी, कोसी में डूबने से किसान की मौत

बिहार के सुपौल में कोसी का जलस्तर बढ़ा तो दो लोगों की मौत डूबने से हो गयी. किसान और एक बच्ची की मौत हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 22, 2024 11:37 AM

बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नेपाल में हुई जोरदार बारिश की वजह से कोसी-सीमांचल की नदियां भी ऊफनाई हुई हैं. बाढ़ जैसे हालात अब प्रदेश के कई जिलों में बनने लगे हैं. कोसी-सीमांचल में बारिश ने भी दस्तक दे दी है जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इधर, सुपौल में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची और अधेड़ किसान की मौत हो गयी.

दरवाजे के नीचे लगे पानी में डूबने से बच्ची की मौत

किशनपुर थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत स्थित परसा गांव में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में एक तीन वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार परसा गांव निवासी प्रदीप पासवान का 03 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी अपने दरवाजे पर अन्य बच्चों के साथ शुक्रवार को खेल रही थी. दरवाजे के नीचे पानी में वह फिसल गयी. मृतक बच्ची की दादी निर्मल देवी ने बताया कि अन्य दिन के भांति शुक्रवार को भी हम सभी बच्चे को घर पर बच्ची के मां राजो देवी के पास छोड़कर घास काटने गई हुई थी. उसी दौरान बच्ची की मां आंगन में खाना बनाने चली गई. जब वह घर पहुंची तो देखा कि नंदनी नहीं है. खोजबीन के क्रम घर के आगे के पानी में बच्ची का शव मिला. मृतक की मां व दादी का रो रो कर बुरा हाल है. प्रभारी थानाध्यक्ष बैजू कुमार ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में बाढ़ की तबाही शुरू, सुपौल में नाव ही अब सहारा, सीवान में टूटा गंडक नहर का बांध

कोसी नदी में डूबने से 55 वर्षीय किसान की मौत

जिले के निर्मली में कोशी नदी में मवेशी को नहाने के क्रम में लगभग 55 वर्षीय किसान की नदी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि मवेशी नदी से तैर कर बाहर निकल गया और किसान का शव नदी में लापता हो गया. मृतक किसान प्रखंड क्षेत्र के बेला सिंगार मोती वार्ड नंबर 10 निवासी उपेंद्र यादव बताया जा रहा है. वहीं, गोताखोर की टीम को कोसी नदी से मृतक किसान की शव बरामदगी के लिए लगाया गया. जिसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद कोसी नदी से मृतक किसान के शव की बरामदगी कर ली.

तैरना नहीं जानता था किसान, मवेशी का लेता था सहारा

बताया जा रहा है कि किसान उपेंद्र यादव तैरना नहीं जानता था. बराबर मवेशी को नदी में स्नान करने के बाद मवेशी की पूंछ पकड़कर नदी से बाहर निकल आता था. गुरुवार को नदी में अधिक पानी और तेज धारा होने के कारण किसान का हाथ मवेशी के पूंछ से छूट गया. जिससे किसान नदी में डूब कर लापता हो गया. इधर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version