13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, परिजनों में कोहराम

थाना क्षेत्र के दुअनियां गांव से गुजरने वाली सड़क पर एमबीसी नहर के समीप मंगलवार की रात आठ बजे सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई

प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के दुअनियां गांव से गुजरने वाली सड़क पर एमबीसी नहर के समीप मंगलवार की रात आठ बजे सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान छातापुर प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी बलदेव मंडल का पुत्र जितेंद्र कुमार (28) और लालदेव मंड़ल का पुत्र रामकृपाल मंड़ल (25) के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार फारबिसगंज से सिमराही की ओर जाने वाली एनएच 57 के लाइन पर गिरे दोनों युवकों को देख स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना सबसे पहले भवानीपुर उत्तर ग्राम कचहरी के सरपंच मो मजीद साफी को दी. सूचना पाते ही सरपंच अपने साथियों के साथ घटना स्थल पहुंच कर देखा कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है. इसे देख सरपंच ने डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस के अनुसार मृतक जितेंद्र के पॉकेट से मिले मोबाइल से घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. सूचना पाते परिजन सहित उधमपुर गांव के लोग घटना स्थल पहुंच मृतकों की पहचान की. मृतकों को देख परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक जितेंद्र की गर्भवती पत्नी काजल भी घटना स्थल पहुंच पति की लाश को देख दहाड़ मार कर रोने लगी. बताया गया दोनों मृतक दोस्त थे. दोनों मिलकर शैक्षणिक कोचिंग चलाते थे. घर से निकलते वक्त जितेन्द्र ने अपनी पत्नी को बताया था कि हमलोग कॉलेज के काम से त्रिवेणीगंज जा रहे हैं. पुलिस जांच के अनुसार व घटना क्रम के लक्षण से प्रतीत होता है कि बाइक डिभाईडर से टकरा गयी होगी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें