24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से दो परिवार के दो घर जले, एक लाख की संपत्ति खाक

अंचल क्षेत्र की मझारी पंचायत के वार्ड 8 में गुरुवार देर रात अचानक आग लगने दो परिवारों के दो घर जलकर राख हो गया.

निर्मली. अंचल क्षेत्र की मझारी पंचायत के वार्ड 8 में गुरुवार देर रात अचानक आग लगने दो परिवारों के दो घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी और तीन मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि कई मवेशी झुलसकर जख्मी हो गये. अग्निपीड़ित परिवारों में बच्चेलाल मंडल के पुत्र सूर्य नारायण मंडल और छोटे लाल मंडल शामिल हैं. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात दोनों परिवार खाना खाकर सो गए थे. रात करीब 1 बजे आग की तपिश और धुएं से उनकी नींद खुली. घरों में आग की लपटें देखकर लोगों ने शोर मचाया, इससे आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों घर जल चुके थे. अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग से घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जलावन, और महत्वपूर्ण कागजात समेत लगभग 01 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गयी. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह मझारी पंचायत के सरपंच रामानंद यादव और अन्य स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत पुलिस एवं अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी. निर्मली अंचल के सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. घटना की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि वे खुद भी घटना स्थल का जायजा लिया है. परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें