सड़क हादसे में संवदेक सहित दो जख्मी

सड़क हादसे में संवदेक सहित दो जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:26 PM

फोटो – 21 कैप्शन- सीएचसी में उपचारत बस पड़ाव संवेदक मेहता. प्रतिनिधि, छातापुर छातापुर बस पड़ाव के संवेदक व जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज निवासी अरुण मेहता बुधवार की रात सड़क हादसे में जख्मी हो गये. जख्मी मेहता को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी ली. बताया जाता है कि संवेदक श्री मेहता अन्य दिनों की भांति बस पड़ाव से वसूले गये बैरियर का हिसाब लेकर बाइक से अपने घर मानगंज लौट रहे थे. ब्लॉक चौक के समीप हाइवे पर ब्रैडा कंपनी के कर्मी बाइक की चपेट में आ गए. इस हादसे में कर्मी व जहानाबाद जिले के मकदूमपुर निवासी 19 वर्षीय बिट्टू कुमार यादव भी जख्मी हुए हैं. उन्हें भी इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जख्मी कर्मी बिट्टू रात का भोजन कर अन्य कर्मियों के साथ आराम करने ब्लॉक कैंपस जा रहे थे. सहायक थानाध्यक्ष शाहिद की माने तो दुर्घटना कि जानकारी मिली थी. परंतु इस संदर्भ में कोई आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version