दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत
दुर्घटना में मरे एक व्यक्ति की नहीं हुई पहचान
सरायगढ़ . एनएच 57 पर अलग-अलग सड़क हादसे में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के पास रविवार की शाम में एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति सड़क पार करने के क्रम में बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. डॉक्टर ने इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सुपौल में इलाज के दौरान घायल अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि घायल 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. इसके पहचान को लेकर 72 घंटे तक इनके लाश को शवगृह सुपौल में रखा जायेगा. वहीं, दूसरी घटना में एनएच 57 पर चिकनी गांव के पास बाइक चालक गणेश साफी 27 साल बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया. डॉक्टर ने इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सुपौल में गणेश साफी के इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गणेश साफी नेपाल के सप्तरी जिला के बथनाहा थाना क्षेत्र के महादेवा गांव पंचायत वार्ड चार का रहने वाला था. वह भैया दूज त्योहार को लेकर चांदपीपर पंचायत में अपने बहन के घर आया था, जो वापस नेपाल अपने घर लौट रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गणेश साफी के लाश को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है