12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान छह लाख रुपये के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बाइक जब्त कर दोनों तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया

किशनपुर. शराब माफिया व अपराध पर लगाम लगाने के लिए थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर झाझा गांव के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया को शराब लाने के लिए मझारी की ओर भेजा जा रहा है. सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान में शामिल पदाधिकारियों द्वारा जांच अभियान तेज कर दिया गया. सूचना के आधार पर विशेष निगरानी के तहत दोनों तस्कर को पकड़ लिया गया. चेकिंग पदाधिकारी द्वारा वाहन की जांच की गयी तो बाइक की डिक्की से छह लाख रुपये बरामद किया गया.

जानकारी देते हुए डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि सूचना मिला कि दोनों शराब माफिया द्वारा शराब लाने के लिए कहीं बाहर जा रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग किया गया तो उनके पास से 06 लाख रुपये प्राप्त हुआ. बाइक जब्त कर दोनों तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. चेकिंग अभियान में सअनि विजय कुमार, पैंथर साबिर अंसारी, तरुण भारती व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें