26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफार्मर उतारने के दौरान दो मिस्त्री जख्मी, रेफर

शुक्रवार की देर शाम हुई हादसे के बाद जख्मियों को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर ले जाया गया.

छातापुर. मुख्यालय स्थित थाना के सामने एसएच 91 सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर खोलकर नीचे उतारने के दौरान हादसा हो गया. हादसे में ट्रांसफार्मर के साथ फिसलकर नीचे गिरे दो प्राइवेट मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं नीचे खड़े लाइनमैन मनीष कुमार भी चपेट में आकर मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. शुक्रवार की देर शाम हुई हादसे के बाद जख्मियों को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी छातापुर ले जाया गया. जहां जख्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो मिस्री को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. रेफर हुए जख्मियों में मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 14 निवासी गोपाल राम के 29 वर्षीय पुत्र हेमराज कुमार तथा नरहैया गांव निवासी सचिन यादव के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव शामिल है. हादसे में जख्मी दोनों युवक प्राइवेट मिस्त्री के तौर पर काम करता है. घटना की जानकारी के बाद सीएचसी में दोनों जख्मी के परिजनों की भीड़ लग गयी. जेइ विद्युत बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जख्मी का इलाज सहरसा स्थित अस्पताल में चल रहा है और दोनों को खतरे से बाहर बताया गया है. बताया कि थाना के आसपास की बस्ती में विद्युत आपूर्ति करने वाला ट्रांसफार्मर जल गया था. जले ट्रांसफार्मर को उतारने के क्रम में पुलिंग चेन दुर्भाग्यवश टूट गया और ऊपर रहे दोनों मिस्त्री ट्रांसफार्मर के साथ नीचे गिर गये. बताया कि शनिवार पूर्वाह्नकाल उक्त स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें