तस्करी के नशीली दवाओं के साथ दो लोग गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:24 PM

वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन से रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के नशीली दवाओं और बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बनेलीपट्टी से वीरपुर नशीली दवाइयों की तस्करी होने वाली है. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए नरेश कुमार के नेतृत्व में अन्य 04 एसएसबी के कार्मिकों का एक विशेष नाका दल तैयार किया गया और चिन्हित स्थान के रवाना किया गया. कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि दो व्यक्ति एक काले रंग के बाइक पर एक बोरी लिए आ रहे हैं. जिसे नाका दल ने रोककर पूछताछ की और उसकी तलाशी भी ली गयी. तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास एस्कुफ सिरफ 100 मिली की 50 बोतल एवं एनआरएक्स ट्रामाडोल कैप्सूल की एक हजार कैप्सूल बरामद की गयी. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद नशीली दवा, बाइक और व्यक्ति को वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी वार्ड नंबर 01 निवासी 22 वर्षीय पप्पू कुमार राम और बनेलीपट्टी वार्ड नंबर 02 निवासी 20 वर्षीय दूसरा युवक मिथुन कुमार के सुपौल के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version