बाइक से गिर कर दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
नाग मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे जख्मी हो गये
निर्मली. थाना क्षेत्र के नाग मंदिर के समीप मंगलवार को बाइक सवार दो व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुअनि विजय पासवान व अन्य पुलिस बलों द्वारा जख्मी दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया. जहां उपस्थित डॉ बैजू कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी नदी थाना क्षेत्र के रसुआर गांव निवासी स्व रामलखन मंडल के 66 वर्षीय पुत्र गौरी मंडल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे जख्मी व्यक्ति की पहचान रसुआर गांव निवासी स्व रामजी मंडल के पुत्र 56 वर्षीय धनिक लाल मंडल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जख्मी दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर किसी काम से अनुमंडल कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच नाग मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है