21.6 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक भी जब्त
जब्त शराब और पकड़ी गई दोनों बाइकों के साथ गिरफ्तार दोनों तस्करों को थाना लाया गया
प्रतापगंज.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुखानगर नहर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक के साथ दो तस्करों को 21.6 लीटर देसी और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा. जानकारी देते हुए पुअनि नीरज कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान सूचना मिली की दो बाइक सवार तस्कर शराब की खेप लेकर सुखानगर की ओर जा रहे हैं. सूचना पाते ही पुअनि नीरज कुमार शस्त्रबल के जवानों के साथ सुखानगर नहर चौक पहुंच वाहन चेकिंग करने लगे. कुछ समय बाद हीं नहर पर दो बाइक सवार आते दिखे. उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन सामने पुलिस चेकिंग देख दोनों बाइक सवार तस्कर वाहन घुमा भागने का प्रयास करने लगे. जिसे शस्त्रबल के जवानों ने खदेड़ कर सुखानगर नहर पुल के पास पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में एक करण कुमार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नंबर 12 का तो दूसरा अररिया जिला के फूलकाहा थान क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड 11 का रहने वाला बताया. दोनों की पकड़ी गई बाइक की जांच करने पर करण कुमार की अपाची बाइक नंबर बीआर 50 एसी 7293 से गैलन में रखी 21.6 लीटर नेपाली दिलवाले शराब और मनीष कुमार जब्त बिना नंबर की टीभीएस स्टार प्लस बाइक की डिक्की से दो बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई. जब्त शराब और पकड़ी गई दोनों बाइकों के साथ गिरफ्तार दोनों तस्करों को थाना लाया गया. जिन्हें अवैध शराब की तस्करी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है