24 किलो गांजा के साथ अंतरजिला गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागवतपुर से 24 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया
छातापुर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागवतपुर से 24 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. मौके से एक ऑटो को भी जब्त कर थाना लाया गया. तकनीकी शाखा के सहयोग से शनिवार की गई छापेमारी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. गिरफ्तार तस्कर मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ निवासी मो औरंगजेब तथा बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी निवासी मो जावेद के विरुद्ध थाना कांड संख्या 187/24 दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में रविवार को सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि भीमपुर की ओर से ऑटो सवार गांजा तस्कर बड़ी खेप लेकर छातापुर की ओर आ रहा है. इसकी जानकारी बीडीओ सहित वरीय अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद दंडाधिकारी सह बीडीओ रीतेष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई. टीम में उनके अलावे पुअनि संदीप कुमार व उदय कुमार तथा पीटीसी नंदन कुमार, सिपाही ब्यूटी कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. बताया कि सूचना का सत्यापन के लिए वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो को कब्जे में लिया गया. पुलिस को देखते ही ऑटो से भाग रहे एक तस्कर को पकड़ा गया. इसके बाद ऑटो में बोरी में रखे करीब 24 किलो गांजा जब्त किया गया. गांजा और ऑटो को जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है