51.890 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को भीमनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया
वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने विशेष नाका लगाकर शनिवार की शाम 51.890 ग्राम ब्राउन शुगर, एक ई-रिक्शा, एक मोबाइल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर कटैया सहरसा चौक के रास्ते ई-रिक्शा से सीमा स्तम्भ 206/4 होते भारत से नेपाल की ओर सीमा पार करके नेपाल जाने वाला हैं. सूचना कि विश्वसनीयता को देखते हुए तत्काल विवेक पाण्डेय एवं अन्य 07 का दल विशेष नाका लगाने के लिए गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए. जहां मुस्तैदी के साथ नाका में तैनात हो गए. कुछ समय बीतने के बाद देखा गया की एक संदिग्ध ई-रिक्शा राम जानकी मंदिर के पास से होते हुए भारत से नेपाल की जाने की फिराक में है. दल द्वारा रुकने का इशारा किया गया एवं तुरंत घेरे में ले लिया गया. तत्पश्चात घेरे में लिए गए व्यक्ति एवं ई-रिक्शा की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ई-रिक्शा के अंदर एक छोटी सी प्लास्टिक की पुड़िया मिली जिसे बढ़िया ढंग से छुपाया गया था. प्लास्टिक में रखे उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा दिख रहा था. पकड़े गए तस्कर की पहचान ललन मल्लाह व अकबर के रूप में की गयी जो भारदा जिला सप्तरी नेपाल के रहने वाले हैं. जब्त की गई 51.890 ग्राम ब्राउन शुगर, ई-रिक्शा, एक मोबाइल फोन तथा हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को भीमनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है