60 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया वार्ड नंबर 05 निवासी सुनील कुमार सादा और पवन कुमार के रूप में की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 6:29 PM

वीरपुर. एसएसबी 45 वीं बटालियन के निओर बीओपी व् बिहार पुलिस ने संयुक्त गश्त ड्यूटी के दौरान 60 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसे कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया वार्ड नंबर 05 निवासी सुनील कुमार सादा और पवन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी व निगरानी के उद्देश्य से एसएसबी 45वीं बटालियन की सभी सीमा चौकियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बिहार पुलिस के साथ लगातार गश्त की जाती है. इसी क्रम में सीमा चौकी निओर के उप-निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में अन्य 03 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 04 कार्मिकों का संयुक्त दल बार्डर पीलर संख्या 229 के निकट क्षेत्र निओर की तरफ निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ गश्त कर रहा था. इस दौरान दल को दो व्यक्ति बाइक पर कुछ सामान लिए नेपाल प्रभाग से आता दिखा. गश्त दल को देखते ही बाइक सवार भागने की कोशिश की लेकिन गश्त दल द्वारा उसका पीछा किया गया व बाइक सवार दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. इसके उपरांत गश्त दल ने बाइक पर बोरी में रखे सामान की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बोरी में नेपाली शराब दिलवाले की 60 बोतल शराब जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version