294 बोतल कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित राजपुर गांव में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर 294 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:27 PM

पिपरा. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित राजपुर गांव में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर 294 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया. मौके से पुलिस ने एक कार और एक बाइक भी जब्त किया. थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजपुर गांव स्थित एक आम के बगीचा में तस्कर प्रतिबंधित कफसिरप डिलेवरी देने आया है. पुलिस मौके पर पहुंच कार की तलाशी ली तो 294 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version