देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 6:43 PM
an image

जदिया. जदिया पुलिस ने दो अलग-अलग पंचायतों में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया शुक्रवार को संध्या गश्ती के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी प्रधुम्न कुमार देसी शराब की तस्करी करता है. सूचना सत्यापन के लिए जब पुलिस प्रधुम्न के घर की तलाशी ली तो उसके घर से 06 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. शराब बरामदगी के बाद पुलिस प्रधुम्न कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं प्रधुम्न की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि मानगंज पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी शालू देवी देसी शराब की तस्करी करती है. सूचना सत्यापन हेतु जब शालू देवी के घर की तलाशी ली तो शालू देवी के घर से 02 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. शराब बरामदगी के बाद महिला तस्कर शालू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version