वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने सोमवार की रात विशेष नाका ड्यूटी के दौरान तस्करी के 4.5 किलो गांजा व 207 लीटर नेपाली शराब जब्त किया. इस कार्रवाई में दो लोगों को भी पकड़ा गया. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति नेपाल से कोशी नदी के रास्ते भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले हैं. सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए सहायक उप निरीक्षक नवाकांत दत्ता की अगुवाई में सात अन्य जवानों का नाका दल आधी रात को नाका लगाने रवाना हुए. स्पर संख्या 20.70 किमी के समीप ड्यूटी करते हुए नाका दल ने देखा कि एक कच्ची झोपड़ी के समीप सफेद बोरी में कुछ रखा हुआ है और झोपड़ी के पीछे कुछ अज्ञात व्यक्ति छिपे हुए हैं. जैसे ही अज्ञात व्यक्ति ने नाका दल को देखा तो वो अपना सामान छोड़कर भागने लगे. लेकिन नाका दल ने उनमें से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उसके पास रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया. जब बोरे की जांच की गई तो उसमें 4.5 किग्रा गांजा एवं 207 लीटर नेपाली शराब पाया गया. आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किये गये गांजा, नेपाली शराब एवं पकड़े गए दो तस्करों को भपटियाही पुलिस को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है