18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

84 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर धराया

गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से उपयोगी एक बाइक को भी जब्त की गई है

निर्मली.

प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को दिघिया गाइड बांध से बाइक सवार दो तस्कर को 84 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के घोसी वार्ड नंबर 15 निवासी मनोज कुमार यादव व राघोपुर थाना क्षेत्र के चिकनीपट्टी गणपतगंज वार्ड नंबर 12 निवासी राजन कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के दिघिया गाइड बांध पर की गई है. गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से उपयोगी एक बाइक को भी जब्त की गई है. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

31 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

निर्मली.

मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के भागवैत चौक से साइकिल सवार एक व्यक्ति को 31 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गणेशपुर गांव निवासी मो इसराइल को 31 लीटर देसी चुलाई के साथ भागवैत चौक से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उपयोगी एक साइकिल भी जब्त की गयी. कागजी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें