मवेशी तस्करी कर ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त
सूचना पर पहुंची ललितग्राम पुलिस अवैध तस्करी कर ले जा रहे पिकअप पर लदे मवेशी सहित पिकअप को जब्त कर लिया.
बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडरा गांव के समीप एनएच 27 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को मवेशी लदे एक पिकअप अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलट गयी. सूचना पर पहुंची ललितग्राम पुलिस अवैध तस्करी कर ले जा रहे पिकअप पर लदे मवेशी सहित पिकअप को जब्त कर लिया. मौके से पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार तस्कर नालंदा जिला के बिहार नगर थाना के बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 51 निवासी मो अजहर शाह के 20 वर्षीय पुत्र मो इकबाल व मो असरफ के पुत्र मो सोनू है. जानकारी मुताबिक एक पिकअप पर लदे कुछ अवैध मवेशी को लादकर दोनों तस्कर पटना से लेकर फारबिसगंज की ओर लेकर जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को ललितग्रम थाना क्षेत्र के डोडरा के समीप एनएच 27 पर चालक को झपकी आ गया. जिससे उसका पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत अन्य तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. पूछताछ के क्रम में संदिग्ध मवेशी होने के कारण दोनों तस्कर को हिरासत में लेकर पिकअप सहित थाना ले आई और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. हालांकि घटना में दोनों तस्कर सुरक्षित है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. हालांकि कितने मवेशी पकड़े गए हैं, इस मामले में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. साथ ही अन्य संदिग्ध बातों का उन्होंने उजागर नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है