गश्ती पुलिस ने ऑटो पर लदे चोरी के ट्रांसफार्मर सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
त्रिवेणीगंज. मुख्यालय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के एनएच 327 त्रिवेणीगंज जदिया सड़क मार्ग के लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के पास एक लाल रंग के ऑटो पर पटुआ के संठी से ढके चोरी के बिजली ट्रांसफार्मर को बरामद कर ऑटो पर मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने दोनों गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है. श्री सिन्हा ने बताया कि बुधवार को पुलिस बल के साथ वे गश्ती कर रहे थे. जब लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति एक ऑटो पर सवार थे और ऑटो के डाला में पटुआ का संठी लदा था. ऑटो तेज रफ्तार से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर जा रही थी. पुलिस के रुकने का इशारा करने पर दोनों ऑटो सवार ऑटो को छोड़कर भागने लगा. जिसे खदेड़कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. ऑटो की तलाशी लेने पर देखा कि ऑटो में पटुआ संठी के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है. दोनों चोरों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों चोरों ने कबूल किया कि बरामद ट्रांसफार्मर को उन लोगों ने अररिया जिले के सिरसिया कला गांव से चोरी की है. उसे बेचने हेतु जा रहे थे. गिरफ्तार चोरों में एक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया वार्ड 14 निवासी अनंत राय का पुत्र आशुतोष कुमार और दूसरा अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज वार्ड नंबर 04 निवासी चाना राय का पुत्र छोटू कुमार है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि चोरी के ट्रांसफार्मर के साथ दो चोरों का गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है