राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण नहीं करने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि उठाव कर भवन नहीं बनाने का आरोप था.
सरायगढ़ भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भपटियाही पंचायत के वार्ड 06 से दो नामजद महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भपटियाही पंचायत के वार्ड 06 निवासी चंद्रा देवी और शोभा देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि उठाव कर भवन नहीं बनाने का आरोप था. जिसको लेकर तत्कालीन बीडीओ ने केस दर्ज कराया था. दोनों महिला चंद्रा देवी और शोभा देवी कई माह से फरार चल रही थी. जिसे पुलिस ने उसके घर से महिला पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है