विद्युत स्पर्शाघात से दो महिला झुलसी
प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड 7 में शनिवार को विद्युत स्पर्शाघात के चपेट में आने से दो महिला गंभीर रुप से झुलस गई
सरायगढ़.
प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड 7 में शनिवार को विद्युत स्पर्शाघात के चपेट में आने से दो महिला गंभीर रुप से झुलस गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छुतहरु राम के 55 वर्षीय पत्नी रजिया देवी आंगन में बिजली तार के चपेट में आ गयी. जिसे से बचाने आयी राजकुमार राम की 40 वर्षीय लालो देवी भी बिजली करंट के चपेट में आ गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. जहां दोनों घायलों आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ चंद्रभूषण मंडल ने दोनों घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल दोनों महिला खतरे से बाहर है.सड़क हादसे में एक महिला सहित दो जख्मी, एक रेफर
सरायगढ़
. प्रखंड क्षेत्र के इंडो-नेपाल सड़क पर हाई स्कूल भपटियाही के समीप शनिवार को बाइक की ठोकर से एक महिला सहित बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय झिल्लाडुमरी के शिक्षक अमित कुमार बीआरसी सरायगढ़ से अपने बाइक पर सवार होकर विद्यालय जार रहे थे. इसी दौरान माथे पर मक्का का डंठल लेकर सड़क पार कर रही भूपेंद्र सरदार की 50 वर्षीय पत्नी मंगली देवी बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गयी. भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल बाइक चालक अमित कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर भपटियाही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है