वाहन चेकिंग के दौरान पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
7.65 एमएम का पिस्टल व मैगजीन में 02 जिंदा गोली मिला
सुपौल सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर कर्णपुर वार्ड नंबर 11 में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिस्टल व दो मैगजीन के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में मल्हनी टोला भरणा वार्ड नंबर 07 निवासी रमेश कुमार एवं ओम प्रकाश है. तलाशी के क्रम में रमेश कुमार के पास से एक लोहे का बना 7.65 एमएम का पिस्टल व मैगजीन में 02 जिंदा गोली मिला. वहीं इसके दाहिने पॉकेट से इनफिनिक्श जीटी कंपनी का एण्ड्रोएड मोबाईल बरामद किया गया. बाइक चालक ओम प्रकाश कुमार के बॉये पॉकेट से कीपेड मोबाईल बरामद किया गया. मामले में सुपौल थाना कांड संख्या 809/2024 दर्ज कर दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार, पुअनि ज्योति कुमारी, पुअनि राजन कुमार, सिपाही कृष्ण भूषण, प्रदीप यादव, मंजीत कुमार, गृहरक्षक धमेंद्र कुमार आर्य, बेचन साह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है