सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर चांदपीपर गांव के पास सोमवार को सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरे युवक को मामूली चोटें आयी. घायल व्यक्ति सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कपैति गांव के रामानंद यादव के करीब 19 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार व संजीत कुमार ने बताया गया. जख्मी ने बताया कि भपटियाही तरफ आ रहे थे. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण सड़क पर गिरकर रोहन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि पीछे बैठे संजीत कुमार को हल्की चोटें आयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ मोहसिन रजा ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल रोहन कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है