करेंट से मां-बेटे की मौत मामले में यूडी केस दर्ज
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि यूडी केस दर्ज की गयी है. पीड़ित को आपदा का लाभ मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं
त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 में बीते शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से मां-बेटे की हुई मौत मामले पुलिस ने मृतका के पति नागेंद्र यादव के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि शुक्रवार को दिन के साढ़े तीन बजे नागेंद्र यादव के घर के सामने खड़ा ई-रिक्शा पर विद्युत प्रवाहित तार गिर गया था. जिससे ई-रिक्शा पर बैठे उनका 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को करेंट लग गया. बेटे को बचाने पहुंची उसकी मां 35 वर्षीया अमृता देवी भी करंट की चपेट में आ गयी. जिससे दोनों की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि यूडी केस दर्ज की गयी है. पीड़ित को आपदा का लाभ मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है