13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में चार दिवसीय उमंग कार्यक्रम का सफल समापन

छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला

सुपौल सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय कोशी कमिश्नरी उमंग 2025 का सफल समापन हुआ. इस कार्यक्रम में कोशी कमिश्नरी अंतर्गत सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज, बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज और सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न खेलों, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करना था. इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, शॉटपुट , टेबल टेनिस,जेवलिन, कैरम, शतरंज जैसे खेल शामिल थे. इसके अलावा, सिंगिंग, डांसिंग, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, डम्ब कैरेड, निबंध लेखन, कहानी लेखन, डिबेट, सामूहिक चर्चा और प्रश्नोत्तरी जैसे सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने क्रिकेट, कबड्डी, दौड़ (100मी, 200मी, 400मी), टेबल टेनिस, निबंध लेखन, क्विज, जेवलिन, और डम्ब कैरेड जैसे खेलों में प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि मधेपुरा और सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र दूसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा, सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापकों ने क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, वॉलीबॉल और शतरंज जैसे खेलों में जीत हासिल की. कार्यक्रम के समापन पर, सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.एन. मिश्रा ने विजेता छात्रों और प्राध्यापकों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया और आगे राज्य स्तर पर खेलने की शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा, नोडल ऑफिसर आनंद प्रकाश, पंकज सिंह, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. चंद्र शेखर, अर्जुन कुमार, एस.के. निराला, ऋचा रानी, जय कुमार और समस्त प्राध्यापक एवं सोनू कुमार, निशांत कुमार, गुंजन कुमार और समस्त स्टूडेंट कॉर्डिनेटर की भूमिका महत्वपूर्ण रही. इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला, जिससे उनके आत्मविश्वास और कौशल में वृद्धि हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें