पंसस मद से चल रहे योजना की ग्रीमाणों ने डीडीसी से की शिकायत
योजना की ग्रीमाणों ने डीडीसी से की शिकायत
राघोपुर. ग्राम पंचायत डुमरी के दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से डुमरी पंचायत में पंचायत समिति मद से चल रहे विभिन्न योजनाओं के विरुद्ध डीडीसी व ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को आवेदन देकर कार्य में बरती जा रही अनियमितता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कुल 06 योजनाओं को अंकित करते हुए बताया है कि उक्त योजनाओं में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं करने से लेकर कनीय अभियंता द्वारा कार्य स्थल के अनुरूप प्राक्कलन तैयार नहीं किया गया, साथ ही अन्य विभागों से कार्य हेतु फर्जी तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर क्रियान्वयन एजेंसी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी/लेखापाल द्वारा उक्त योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि एक योजना में योजना स्थल पर सड़क से दो फीट की दूरी मिट्टी रहने के बावजूद प्राक्कलन राशि बढ़ाने के लिए 100 से 164 फीट का लीड दिया गया. इसके अलावा अन्य योजनाओं में भी एनएमएमएस का दुरुपयोग किया गया है और घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य करवाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है