Loading election data...

पीएम पोषण योजना में अनियमितता के बाद उमवि मुरली के एचएम निलंबित

निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता मूल स्थापना से देय होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:28 PM

सुपौल. पीएम पोषण योजना और विद्यालय में अनियमितता को लेकर शिक्षा विभाग ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली अजा के एचएम को निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि प्रखंड शिक्षा कार्यालय मरौना मुख्यालय निर्धारित किया गया है. डीईओ संग्राम सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि मुरली के रामकुमार यादव व अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीओ एसएसए ने स्थल जांच की. इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली अजा के एचएम दीपक कुमार भारती से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. जिसके आलोक में श्री भारती द्वारा अपने स्पष्टीकरण में यह बात स्वीकार किया गया कि निरीक्षण तिथि को विद्यालय में कुल नामांकित 223 छात्र के विरुद्ध 202 पंजी के अनुसार एवं भौतिक रूप से 104 छात्र उपस्थित थे. शेष छात्र विद्यालय से भाग गये. उक्त तिथि को 170 छात्र को पीएम पोषण योजना से आच्छादित किया गया है. इस प्रकार श्री भारती द्वारा पीएम पोषण योजना और विद्यालय संचालन में बरती जा रही अनियमितता की सत्य प्रतीत होता है. इसको लेकर उन्होंने एचएम को निलंबित किया है. निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता मूल स्थापना से देय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version