अनियंत्रित कार डिवाइटर से टकरायी, एक जख्मी
क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने घटना स्थल जब्त कर थाना लाया
बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी के समीप एनएच 27 मुख्य मार्ग पर एक कार बाइक को ठोकर मारकर भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी. जिसके बाद कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि कार में सवार अन्य महिलाओं को मामूली सी चोटें आयी है. घटना की सूचना पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने घायल व्यक्ति को डायल 112 वाहन से नरपतगंज पीएचसी अस्पताल पहुंचाया. क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने घटना स्थल जब्त कर थाना लाया. बताया जाता है कि ट्रीबर कार बीआर 06 पीएफ 0735 भीमपुर से सिमराही के ओर जा रही थी. इसी क्रम में रानीपट्टी नहर के समीप एनएच पार कर रहे एक अन्य बाइक को ठोकर मार दी. हालांकि कार सवार चालक ने बाइक सवार लोगों को भरसक बचाने का प्रयास किया. बावजूद कार की तेज रफ्तार होने से बाइक में टक्कर लग गई. टक्कर के बाद बाइक चालक भाग निकला. जबकि कार सवार भी अपने कार लेकर घटना स्थल से भागने का प्रयास किया, जहां सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है