23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत

राघोपुर. थाना क्षेत्र के गणपतगंज हाजी टोला के समीप एनएच 106 पर सोमवार की संध्या एक अनियंत्रित हाइवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया

प्रतिनिधि, राघोपुर. थाना क्षेत्र के गणपतगंज हाजी टोला के समीप एनएच 106 पर सोमवार की संध्या एक अनियंत्रित हाइवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हाइवा चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप ही एनएच 106 को जामकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद सूचना पर पहुंची राघोपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त करवाया.घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार, थाना क्षेत्र की डुमरी पंचायत के अचलपुर गांव वार्ड 6 निवासी मो बेचू साफी का 22 वर्षीय पुत्र मो नदीम अपने पल्सर बाइक बीआर 50एस 2645 पर सवार होकर सिमराही से किसी काम को निबटाकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान हाजी टोला के समीप एनएच 106 पर विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित हाईवा बीआर 39जी 8254 ने नदीम के बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया और वहां से भाग निकला. हालांकि, लोगों ने काफी दूर तक हाइवा का पीछा भी किया, लेकिन हाइवा चालक सड़क पर ही हाइवा को छोड़ भागने में सफल रहा. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप ही एनएच 106 को जामकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया और फिर से यातायात बहाल हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें