मंडलकारा में बंद विचाराधीन महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत
मामले में एक आरोपी लल्लू कुमार आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है
– पीएमसीएच पटना में होगा पोस्टमार्टम सुपौल. सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एक महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान नगर परिषद वार्ड नंबर 12 निवासी काशीनाथ साह की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई. जिसके शव का पोस्टमार्टम को लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक महिला कैदी अनिता देवी को इलाज के लिए मंडल कारा से सदर अस्पताल सुपौल लाया गया था. महिला कैदी के शरीर में महज तीन ग्राम हीमोग्लोबीन था. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी. जिलाधिकारी द्वारा पीएमसीएच पटना में पोस्टमार्टम कराने को लेकर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सरायगढ़-भपटियाही के राजस्व अधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया. साथ में असिस्टेंट जेलर रूदल कुमार सहित पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल है. शव को पोस्टमार्टम के लिये पटना पीएमसीएच भेज दिया गया. पूर्व में भी अनिता की तबीयत हुई थी खराब : मंडल कारा अधीक्षक मंडल कारा अधीक्षक मोतीलाल ने बताया कि एक महिला विचाराधीन कैदी अनिता देवी का शुक्रवार की शाम तबीयत खराब होने से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गयी. बताया कि इससे पूर्व भी अनिता का तबीयत दो बार खराब हुआ था. जिसको लेकर उन्हें डीएमसीएच दरभंगा में भी इलाज कराया गया था. 19 सितंबर 2024 को हुई थी घटना नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में 19 सितंबर 2024 को एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतका के भाई छातापुर थाना क्षेत्र के करहवाना वार्ड नंबर 09 निवासी संतोष कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर मृतका के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया था. आवेदन में मृतका के भाई ने कहा कि उनकी बहन की शादी छह वर्ष पूर्व नगर परिषद सुपौल वार्ड नंबर 12 निवासी शंकर साह से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. बाद में ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उनकी बहन के साथ मारपीट व प्रताड़ित करता था. जिसकी जानकारी फोन पर बहन द्वारा दिया जाता था. इस बीच 19 सितंबर 2024 की संध्या करीब 06 बजे किसी ने फोन कर जानकारी दी कि आपकी बहन मर गयी है. सूचना पाकर जब ग्रामीणों के साथ बहन के घर आया तो घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. मृतका के भाई ने आशंका जताया है कि ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित करते हुए उसकी बहन की हत्या कर दी. मृतका के भाई ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना के बाद सदर थाना में कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. 20 सितंबर को मां -बेटे की हुई गिरफ्तारी पुलिस ने मृतका की सास अनिता देवी व पति शंकर साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि मामले में एक आरोपी लल्लू कुमार आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है