आरा मील में अज्ञात लोगों ने लगायी आग, दो लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान
आग लगने की सूचना सीओ को भी दी गयी
– आरा मील मालिक ने कहा-जान से मारने की नीयत से लगायी गयी आग प्रतापगंज. बाजार स्थित पेट्रोल पंप चौक के समीप चल रहे विश्वकर्मा आरा मील में सोमवार की रात आग लगने से करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ. आरा मील मालिक रामावतार साह ने बताया की प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात मशीन बंद कर खाना खाकर मील पर ही एक कमरे में सो गया. रात एक बजे के लगभग जब नींद खुली तो देखा कि मील के पिछले भाग में आग की तेज लपटें निकल रही है. आग देख कर कमरे से निकलने का प्रयास किया तो मेरे कमरे का दरवाजा किसी ने जंजीर लगाकर बंद दिया था. जिसके बाद हल्ला करने लगा. आवाज सुन कर आस पास के लोग मील पर आकर दरवाजा खोला तब बाहर निकल सका. आग लगने की सूचना थाना को देकर दमकल भेजने को कहा. दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले ही फायर ब्रिगेड विभाग से अग्निशमन यंत्र खरीदा था. घटना के वक्त उसका उपयोग किया गया. जिस कारण बहुत हद तक आगे बढ़ने से रोका गया. पीड़ित श्री साह ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके कमरे के दरवाजे को जंजीर से बंद कर मील में आग लगाया दिया. बताया कि आग की घटना में मील में लगा एक आयशर इंजन, मशीन का सामान और लकड़ी आदि जल कर राख हो गया. आग लगने की सूचना सीओ को भी दी गयी. जिसके बाद सीओ ने कर्मचारी राहुल कुमार को भेज कर आग में हुए नुकसान का ब्योरा लिया. वहीं घटना की जानकारी थाना को भी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है