अज्ञात वाहन ने सिटी रिक्सा में मारी ठोकर, दो जख्मी
एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सिटी रिक्शा पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
सरायगढ़. एनएच 57 पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सिटी रिक्शा पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनैनियां निवासी मो सद्दाम 30 वर्ष एवं मो सिकंदर 45 वर्ष दोनों सिटी रिक्शा पर सवार होकर भपटियाही तरफ़ आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे आगे चल रही सिटी रिक्शा हाईवा से टकरा गयी. जिसमें दो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां डॉ एस के सत्या ने गंभीर रूप से घायल मो सद्दाम को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल का पैर फ्रैक्चर हो गया है. वहीं सिटी रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है