लोन की राशि वसूलने में कैश लैस व्यवस्था का करें उपयोग : थानाध्यक्ष
थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक एवं कर्मियों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के साथ हो रही छिनतई एवं लूट की घटना पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत की अध्यक्षता में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई. थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक एवं कर्मियों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया. बैठक में सभी प्रकार के सुरक्षात्मक पहलुओं पर बारीकी से थानाध्यक्ष द्वारा मौजूद प्रबंधकों को अवगत कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़े प्रबंधकों एवं कर्मियों को कैश एवं कलेक्शन से जुड़े कार्य में अगर लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में लोन की राशि का कलेक्शन पूर्णत: कैश लैस करें. इसके बावजूद भी अगर कैश कलेक्शन क्षेत्र में होता है तो ऐसी परिस्थिति में कलेक्शन की राशि को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की बात प्रबंधकों को बताई गई है. इसके लिए जो भी जरूरी गाइड लाइन है उसको शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि छिनतई एवं लूट जैसे आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतः लगाम लगाया जा सके. वहीं अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधकों ने कहा थानाध्यक्ष द्वारा सुरक्षित कैश कलेक्शन को लेकर जो भी दिशा निर्देश दिए गए है. इससे हमलोग अपने अपने शाखा के वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे साथ ही उनसे प्राप्त दिशा निर्देश से थानाध्यक्ष को अवगत भी कराएंगे. सुरक्षित कैश कलेक्शन को लेकर जो भी जरूरी नियम बताए गए है. उसका पालन भी करेंगे. बैठक में अलग – अलग माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पवन कुमार, कुणाल गौतम, अर्जुन कुमार, सिंटू कुमार, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, संजय चौधरी, नरेश कुमार समेत दर्जनों प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है