बर्तन व्यापारी को गोली मार अपराधियों ने लूटे 10 हजार रुपये, हालत गंभीर, रेफर

रघुनाथपुर हाट में बर्तन बेचने जा रहा था व्यापारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:44 PM

– दहशत फैलाने को ले अंधाधुंध फायरिंग कर भाग निकले अपराधी – रघुनाथपुर हाट में बर्तन बेचने जा रहा था व्यापारी जदिया. जदिया थाना क्षेत्र के नंदना गांव में शनिवार को गोविंदपुर साइफन के समीप एक बर्तन व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार 10 हजार रुपये व मोबाइल लूट कर भाग निकले. व्यापारी की पहचान परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी 40 वर्षीय कुंदन साह के रूप में हुई है. बर्तन व्यापारी पर बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके दाएं कंधे में लगी है. बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल व्यापारी को पुलिस ने त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी जख्मी के परिजनों को दी गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है व आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है . पीड़ित घूम-घूमकर बेचता है बर्तन कुंदन साह घूम-घूमकर बर्तन बेचता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. घटना के समय गांव-गांव बर्तन बेचने के बाद रघुनाथपुर हाट में बर्तन बेचने जा रहा था. अचानक, बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जदिया थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी राजनंद ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जांच जारी है और बदमाशों की पहचान के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बीएन पासवान ने बताया कि गोली कुंदन साह के कंधे में हड्डी के बीच फंसी हुई है और उनकी हालत नाजुक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version