29 दिसंबर को आयोजित समारोह की सफलता को लेकर वैश्य महासभा की हुई बैठक
वैश्य समाज का एक वृहद कार्यक्रम होगा
वीरपुर राष्ट्रीय वैश्य महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार की देर शाम एक रेस्ट हाउस में संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह, पूर्व मुख्य पार्षद मोहन प्रसाद रस्तोगी समेत नगर इकाई वीरपुर के सभी पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे. राष्ट्रीय वैश्य महासभा नगर इकाई वीरपुर के महासचिव ललित वैश्य ने बताया कि 29 दिसंबर को आहूत अभिनंदन समारोह की सफलता को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी है. बताया कि 29 दिसंबर का कार्यक्रम जिला इकाई और वीरपुर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. यह वैश्य समाज का एक वृहद कार्यक्रम होगा. जिसमें केंद्र और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जाएगा. साथ ही जिला और वीरपुर इकाई समाज के उन लोगों को भी सम्मानित करेगी, जो वैश्य के लिए तन मन धन से समर्पित है. मोहन प्रसाद रस्तोगी व रमेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ बुच्ची गुप्ता ने कहा कि इतिहास गवाह है कि महात्मा गांधी और भामाशाह जैसे महापुरुष इसी समाज ने दिए हैं. वैश्य समाज देश के उत्थान में हमेशा अग्रणी रहा है. जब भी देशहित की बात आई है, तब-तब वैश्यों ने तन, मन, धन से सबसे आगे आकर सहयोग किया है. नगर इकाई महासचिव ललित वैश्य ने कहा कि 29 दिसंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 22 दिसंबर को ललित नारायण धर्मशाला वीरपुर में इस समाज की एक और बैठक आहूत की जाएगी. जिसमें 29 दिसंबर के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक रूपरेखा तैयार की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है