20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने रामपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद

वीआईपी ने टोला स्तर पर संगठन को खड़ा करने का रूपरेखा तैयार की है

संगठन की मजबूती पर दिया बल छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने सोमवार को प्रखंड के रामपुर पंचायत में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वहीं चरणै पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू होकर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत हुए. दोनों ही पंचायत में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति को विस्तार से बताया. रामपुर स्थित पार्टी कार्यालय में श्री मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को टोला से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को विस्तारित करने के टिप्स दिए. कहा कि वीआईपी ने टोला स्तर पर संगठन को खड़ा करने का रूपरेखा तैयार की है. ताकि टोला के बाद बूथ व पंचायत स्तरीय क्रियाशील कमेटी बनाया जा सके. पार्टी के टेक्निकल सेल की टीम संगठन बनाने में सहयोग के लिए जल्द ही पहुंचेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते कहा कि बूथ कमेटी में 75 लोगों को जोड़ना है. 51 सदस्यीय पंचायत कमेटी बनाया जाना है. पंचायत के बाद प्रखंड कमेटी बनेगा फिर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा. जिला के बाद सशक्त प्रदेश कमेटी बनाने के लिए पार्टी की तैयारी है. बताया कि पार्टी कार्यकर्ता आमलोगों से जितना जुडेंगे हमारा संगठन उतना ही मजबूत होगा. बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के सभी घटक दल क्षेत्रों का लगातार दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. ताकि महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके. बैठक में पार्टी के विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शंभू मूखिया, तिलकचंद मुखिया, देव कुमार मुखिया, महादेव मुखिया, विनय कुमार मंडल, जनीफ खान, अजय कुमार देव मुख्य रूप मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें