कई प्रकार के खेल का हुआ आयोजन, सफल प्रतिभागी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय झिल्लाडुमरी में मशाल 2024 खेल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल का आयोजन किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 26, 2025 7:14 PM

सरायगढ़. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मसाला 2024 कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मसाला 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, मिडिल, हाई और उच्च माध्यमिक विद्यालय में मसाला 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया. शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय झिल्लाडुमरी में मशाल 2024 खेल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक संजय कुमार पाठक ने बताया कि विद्यालय में पांच प्रकार का खेल का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले चयनित छात्र-छात्राओं को प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में भाग लेगा. इस मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश मंडल, राजा हरर्वेंद्र, संजीव कुमार, कमर अहमद, सुलेखा कुमारी, सरिता कुमारी, रंजना कुमारी, अफिका प्रवीण, कुमारी बुलबुल, मो सज्जाद आलम, अनिल कुमार, सुमन कुमारी, श्वेता कुमारी, संजू भारती, राजेश कुमार, कुमार प्रणव रंजन सहित शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है