कुहासे से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम, किसानों के चेहरे पर खुशी

धुंध के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 5:54 PM

– रबी फसल के लिए कुहासा वरदान सुपौल. जिले में मौसम के तेवर में बदलाव दिखने लगा है. शुक्रवार सुबह 08 बजे तक धुंध छाया रहा और विजिबिलिटी भी कम रही. मौसम में बदलाव से ठंड का अहसास होने लगा है. धुंध के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को सीजन का घना कोहरा पड़ा. इससे किसान खुश दिखे. किसानों का कहना है कि रबी फसल के लिए कुहासे के साथ ठंड का पड़ना जरूरी है. ठंड यदि देर से आएगी तो रबी की खेती में देरी होगी. उधर, अचानक हुए मौसम में बदलाव से लोगों की सेहत भी प्रभावित हुई है. मौसम के बदलते तेवर को देख सर्दी खांसी और बुखार के साथ-साथ लोगों में कमजोरी की शिकायत आम हो गई है. चिकित्सकों ने लोगों को सचेत रहने व सुबह शाम शरीर को पूरी तरह से ढंककर घर से बाहर निकले की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि गुरुवार को ही नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दिया. इसके चलते मौसम में बदलाव हुआ है. बताया कि इसके प्रभाव से ठंडी हवाएं बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी. धुंध के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी कम दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version