वाहन मालिकों ने बैठक में डीटीओ पर मनमानी का लगाया आरोप

आपसी सेटिंग गेटिंग से इस इलाके में ट्रांसपोर्ट ट्रक ओवर लोडिंग चलाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:37 PM

कटैया-निर्मली. डीटीओ से परेशान होकर ट्रांसपोर्ट मालिकों ने शुक्रवार को निर्मली बाजार में बैठक कर अंदर लोडिंग वाहन चलाने का निर्णय लिया. निर्णय लिया गया कि अगर जो ट्रांसपोर्ट ओवरलोडिंग में पकड़ा जाएगा. उस ट्रांसपोर्ट मालिक को पकड़ कर कार्रवाई हेतु थाना को सुपुर्द किया जाएगा. बैठक में पिपरा समेत आसपास के दर्जनों ट्रांसपोर्ट मलिक उपस्थित हुए. बैठक में ट्रांसपोर्ट मालिक ने बताया कि डीटीओ सुपौल द्वारा ट्रांसपोर्ट गाड़ी को ओवरलोडिंग को लेकर मालिकों से रिश्वत मांगा जाता है. नहीं देने पर चालान काटा जाता है. वहीं बाहर से जो ओवरलोडिंग ट्रांसपोर्ट आता है उसे चालान नहीं काटा जाता है. उन्होंने आपसी सेटिंग गेटिंग का ट्रांसपोर्ट चलाने का आरोप लगाया गया है. आपसी सेटिंग गेटिंग से इस इलाके में ट्रांसपोर्ट ट्रक ओवर लोडिंग चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि डीटीओ द्वारा 12 हजार प्रति महीना मांग किया जा रहा है. जिससे वे लोग परेशान हैं. प्रदूषण, लाइट, ड्राइवर का ड्रेस, नंबर प्लेट, हॉर्न आदि को लेकर फाइन किया जाता है. बैठक में प्रदीप कुमार, विनोद कुमार यादव, श्याम चंद्र सेठ, गणेश चौधरी, लक्ष्मण मंडल, राजेंद्र यादव, मंतोष यादव, अमरेंद्र मंडल, राजेश रंजन, श्यामल चंद्र सहित दर्जनों ट्रांसपोर्ट मलिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version