सुपौल. जिले में ठंड का सितम जारी है. ठंड के साथ-साथ वातावरण में लग रहा घना कोहरा से रफ्तार पर विराम लग गया है. बावजूद आये दिन सड़क हादसे में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को वाहन परिचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की सुबह सुपौल-सिहेंश्वर पथ में करिहो व हरदी के समीप दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हरदी के समीप ट्रक खाई में चली गयी. हालांकि इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई. छड़ लदा ट्रक को सड़क पर लाने के लिए दो-दो जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. इस कारण इस पथ में उक्त स्थल पर आधे घंटे तक दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही. कड़ी मशक्कत के बाद भारी वाहन को सड़क पर लाया गया. इसके बाद उक्त पथ पर आवागमन बहाल हो सका. वहीं करिहो के समीप दो वाहन आपस में टकरा गये. इस घटना में भी जान माल की क्षति नहीं हुई. लेकिन दोनों वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है