वीरपुर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत पहुंचे. जहां ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डिप्टी सीएम को सौंपा. जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने बताया कि ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्य बिहार के लगभग सभी जिलों में विगत कई वर्षों से थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार शांति व्यवस्था कायम करने में प्रशासन विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय हित में कार्य करते हैं. इस कार्य के एवज में कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लाठी, टॉर्च एवं अन्य सामग्री प्रदान किया गया है. वहीं साप्ताहिक एवं दैनिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है. लेकिन इसके सिवाय जीवन जीने के लिए कोई राशि आवंटित नहीं की जाती है. जिससे सभी सदस्यों के जीवन मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है. बताया कि अपनी आवश्यकता हेतु दैनिक भत्ता, मानदेय एवं अन्य सुविधाओं की आवश्यकता है एवं पंचायत के समस्त प्रतिनिधि के तहत सदस्य भी कार्य करते हैं. मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान, प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रीति कुमारी, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार, सुभाष पासवान, शंकर कुमार, भोगेश्वर यादव, अभिमन्यु कुमार, सोनी कुमारी, मुजम्मिल अमृता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है